गदर 2 इसलिए बनाई क्योंकि…इंदौर पहुंचे सनी देओल ने अपनी फिल्म को लेकर किए कई बड़े खुलासे

bhawna_ghamasan
Published on:

फिल्म गदर टू के अभिनेता सनी देओल इन दिनों गदर मचा रहे हैं। अपनी फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए वह इंदौर पहुंचे। सनी देओल महू में इन्फेंट्री रिसर्च सेंटर एंड म्यूजियम भी गए थे तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने भारत माता की जय किनारे लगाए। सनी देओल ने भारत पाकिस्तान के सैनिकों को लेकर एक बड़ी बात सही है। उन्होंने कहा कि इंडिया पाकिस्तान की जनता यह नहीं चाहती की उनके देश का सोल्जर मारा जाए लेकिन जब देश की बात आ जाए तो देश सबसे पहले होता है। आपको बता दें,सनी देओल की फिल्म गदर इन दिनों थिएटर में खूब गदर मचा रही है इस फिल्म को लोगों का शानदार यार मिल रहा है।

सनी देओल केसरिया पगड़ी और सफेद कुर्ता पजामा पहने परफेक्ट डे के परफेक्ट लुक में नजर आए। महू में उन्होंने सेना के जवानों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। झंडा वंदन के बाद सनी देओल इन्फेंट्री रिसर्च सेंटर इन म्यूजियम भी देखने पहुंचे। म्यूजियम के प्रांगण में सी हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई थी।

नहीं करना चाहता था गदर 2

इन दिनों चारों ओर गदर 2 की चर्चा है, इस फिल्म को लेकर सनी देओल ने खुलासा किया उन्होंने कहा कि 22 साल बाद ग़दर 2 इसलिए बनाई क्योंकि, मैं इतनी खूबसूरत फिल्म को छेड़ना नहीं चाहता था।

उन्होंने कहा कि फिर कॉविड के दौरान 2 साल का वक्त मिला और ग़दर 2 की स्क्रिप्ट लिखी गई सनी देओल ने कहा 22 साल पहले जो गदर फिल्म रिलीज हुई थी, तो मुझे लगता था यह फिल्में जीरो होगी। लेकिन देश के लोगों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया।