Gadar 2 ने चटाई OMG 2 को धूल, अक्षय की फिल्म को पछाड़कर निकली आगे, देखें कलेक्शन

Simran Vaidya
Published on:

Gadar 2 And OMG 2 Box Office Collection Day 1: कल बॉक्स पर रिलीज हुई बड़े बजट की दो फ़िल्में गदर 2 और OMG 2 दोनों ही फिल्म सीक्वल हैं। वहीं आपको बता दें कि सनी स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 दोनों को ही फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आपको मालुम हो की फिल्म ग़दर लगभग 22 साल बाद बड़े परदे पर आई है, जिसके बाद फैंस के बह इस मूवी का क्रेज देखते ही बन रहा हैं। जिसका प्रभाव ओपनिंग डे पर स्पष्ट रूप से देखने को मिला। दरअसल सनी देओल की एक हुंकार पर थिएटर में पहुंचे फैंस जोर जोर से हूटिंग करने लगे और जमकर चिल्लाने लगे। फर्स्ट डे गदर 2 पूरी तरह से हाउसफुल रही और जबरदस्त कमाई करने में सफल हुई। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को भी क्रिटिक्स ने अच्छी खासी रेटिंग दी है, लेकिन ओपनिंग डे पर कलेक्शन के सिरे से ‘OMG 2’ ‘गदर 2’ से बेहद नीचे रह गई।

वहीं आप सबने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी कि सौ सुनार की, एक लुहार की…सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बड़े परदे पर ऐसा ढाई किलों का हाथ मारा की अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ को पहले ही दिन ही बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा। दिल्ली NCR से लेकर चेन्नई तक गदर 2 का बज देखने को मिल रहा हैं। गदर 2 की स्टोरी में भले ही दम न हो लेकिन सनी देओल में अभी भी दम बाकी है।

बॉक्स ऑफिस पर चला सनी देओल के ढाई किलो हाथ का क्रेज

तक़रीबन 22 वर्षों बाद सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल ‘गदर 2’ देखने को मिला है, जिसे लेकर फैंस की दीवानगी स्पष्ट रूप से दिख रही है। एडवांस बुकिंग में सनी देओल की गदर 2 के 20 लाख से अधिक टिकट बिके चुके थे। फिल्म ने रिलीज डे पर 40 करोड़ से अधिक की जबरदस्त कमाई कर ली है।

OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर फीकी लेकिन स्टोरी में दम

इसी के साथ अगर बता की जाए अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में देखने को मिल रही हैं। फिल्म की स्टोरी में दम है और फैंस को ये फिल्म बेहद ज्यादा पसंद भी आ रही है। हालांकि सिनेमा घरों में फिल्म की ओपनिंग बेहद ज्यादा स्लो रही। अक्षय कुमार की OMG 2 ओपनिंग डे पर महज 9.5 करोड़ की ही कमाई कर पाई। हालांकि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का लाभ जरूर मिल सकता है।

वीकेंड पर किसका चढ़ेगा खुमार?

दरअसल सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर दिल्ली NCR, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और कई छोटे शहरों में बड़ा बज देखने को मिला। 22 वर्ष बाद भी तारा सिंह को लेकर फैंस का प्यार बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि वीकेंड पर गदर 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड 70-80 करोड़ के ऊपर पहुंच सकता है। वहीं अक्षय कुमार की OMG 2 को माउथ पब्लिसिटी का लाभ मिल सकता है। वीकेंड पर OMG 2 का कलेक्शन 40 करोड़ के पार जा सकता हैं।