Gadar 2: रिलीज होते ही Gadar 2 ने तोड़े बाहुबली और पठान के रिकॉर्ड, एडवांस में ही बिक गए 20 लाख से ज्यादा टिकट

Simran Vaidya
Published on:

Gadar 2 : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 आज यानी 11 अगस्त को को रिलीज़ कर दी गई है। वहीं पहली गदर की रिलीज़ के 22 वर्ष पश्चात आई गदर 2 को लेकर पूरे देशभर में भारी क्रेज देखा जा रहा है। इसी के साथ इसकी एडवांस बुकिंग की कई सारी चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि कई दिनों से ऐसी कंट्रोवर्सी चल रही थी। वहीं इंडस्ट्री के जानकार कई प्रकार के रिकॉर्ड प्रस्तुत कर रहे थे, पर रिलीज़ से पूर्व गुरुवार रात्रि को गदर 2 के मेकर्स ने ऐसा दावा किया कि सभी आश्चर्यचकित हो गए।

इसी कड़ी में गदर 2 के मेकर्स ने ये क्लेम किया कि रिलीज़ से पूर्व ही गदर 2 के 20 लाख टिकट एडवांस में खरीद लिए गए हैं। इन रिकार्ड्स से स्पष्ट है कि फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने वाली है। दरअसल ये सभी टिकट फर्स्ट दिन के लिए खरीद लिए गए हैं या पहले वीकेंड के लिए, इसकी खबर सामने नहीं आई है, पर मेकर्स के इन वादों पर भरोसा करे तो गदर 2 ने एडवांस टिकिट से ही हिस्ट्री रच दी।

शाहरुख, प्रभास, आमिर, सब को पछाड़

इसी के साथ पाकिस्तान में जाकर धूम मचाने की इस स्टोरी का फैंस बेहद लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। टीज़र और ट्रेलर के बाद से ही फिल्म गदर 2 को लेकर जो क्रेज बना वो अब तक बरक़रार है। ट्रेलर में सनी देओल के धमाकेदार संवाद भी लोगों को ख़ासा रास आए थे। यही कारण है कि अभिनेता सनी देओल ने शाहरुख खान, प्रभास, यश और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स को भी पीछे पछाड़ दिया हैं। वहीं निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्वीट कर खबर दी कि फिल्म के 20 लाख टिकट फिल्म की रिलीज से पहले ही बिक चुके थे। उन्होंने इसके लिए भगवान को धन्यवाद भी किया।

रिलीज से पहले बुकिंग में कौन किस नंबर पर

  • बाहुबली 2 – 6.15 लाख टिकटें
  • पठान – 5.56 लाख टिकटें
  • केजीएफ 2 – 5.15 लाख टिकटें
  • वॉर – 4.10 लाख टिकटें
  • ठग्स ऑफ हिंदोस्तान – 3.46 लाख टिकटें
  • भारत – 3 लाख टिकटें
  • ब्रह्मास्त्र – 2.5 लाख टिकटें
  • सूर्यवंशी – 2 लाख टिकटें
  • संजू – 2 लाख टिकटें
  • टाइगर जिंदा है – 3 लाख टिकटें

क्या टूट जाएंगे सभी फिल्मों के रिकॉर्ड?

 

आपको बता दें कि 20 लाख बहुत बड़ी संख्या होती है। ऐसे में प्रश्न उठ रहा है कि क्या गदर 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती हैं या नहीं। शाहरुख, जॉन अब्राहम और दीपिका की पठान ने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ रूपए का जबरदस्त कलेक्शन किया था और ये हिंदी सिनेमा में सबसे अधिक ओपनिंग वाली फिल्म बन गई थी। गदर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।