Indore News : स्वछता में अपना परचम लहरा चुका इंदौर एक बार फिर विदेशी मेहमानों के लिए सज चुका है। बता दे कि इंदौर में श्रम और रोजगार को लेकर G-20 देशों की दो दिनी अधिकारी स्तर की और एक दिन मंत्री समूह की बैठक आज से शुरू होने जा रही है। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और सभी मेहमान भी आ चुके है। इंदौर पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजकर मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है। आइयें एक नजर डालते है इंदौर की खूबसूरत फोटोज और वीडियों पर..
इंदौर शहर के मुख्य स्थानों पर अतिथि देवो भव के साथ स्वागत की तैयारियां कर सजावट की गई है। वहीं दूसरी ओर बैठक के लिए पधारे अतिथियों का एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत किया गया। देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, लव कुश चौराहा, बापट चौराहा, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है, जो शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
इन देशों के प्रतिनिधि पहुंचे ‘इंदौर’
मिली जानकारी के अनुसार प्रेगसिंदियातो इंडोनिशया, नासिर मो. अल किंदी ओमान, इंदिरा रूजी मॉरीशस, गौरव भाटिया भारत, कोमोस्टो लेटोबा साऊथ अफ्रिका, नाॅह निकोल्स आस्ट्रेलिया, सिफो नेंडबले साऊथ अफ्रीका, थोबाइल लमाती साऊथ अफ्रीका , एलेक्जेंड्रा गार्डोन ऑस्ट्रेलिया, एना मारिया केनेडा, मिशेल ह्यूजर यूएसए, निकोल्स डाबलिंग ऑस्ट्रेलिया, लूसी ब्रेयाम ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशो के विदेशी मेहमान पहुंचे है।
5 कंपनियों के सुरक्षाकर्मी तैनात
G-20 समिट की सुरक्षा के लिए 1,000 जवानों के अलावा 5 स्पेशल कंपनियां भी इंदौर बुलाई गई हैं। वही इसके अलावा 19 से 21 जुलाई तक कार्यक्रम स्थल (BCC), होटल रेडिसन ब्लू, होटल पार्क, होटल एफ्फोटेल, होटल शेरेटन, होटल मेरियट के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन सहित अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर बैन लगा दिया गया है।