पाकिस्तानी सांसद के एक बयान पर मचा हंगामा, जेपी नड्डा ने किये ट्वीट

Share on:

नई दिल्ली। बुधवार को पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के नेता और सांसद अयाज़ सादिक़ का पाकिस्तानी संसद में दिया गया एक बयान ने भारतीय मीडिया में खलबली मचा दी है। बता दे कि, बुधवार को सादिक़ ने नेशनल असेंबली में दावा किया था कि, ”पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने एक बैठक में कहा था कि अगर विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा नहीं किया जाता है तो भारत रात नौ बजे तक हमला कर देगा।”

अयाज़ सादिक़ ने संसद में अपने भाषण में कहा कि, ”मुझे याद है कि शाह महमूद क़ुरैशी साहब उस मीटिंग में थे जिसमें प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने आने से इनकार कर दिया था। इस बैठक में सेना प्रमुख थे उनके पैर काँप रहे थे और पसीने माथे पर थे।”
उन्होंने आगे कहा कि, ”हमसे शाह महमूद क़ुरैशी साहब ने कहा कि ख़ुदा के वास्ते अभिनंदन को वापस जाने दें नहीं तो रात के नौ बजे हिन्दुस्तान पाकिस्तान पर अटैक कर देगा। हिन्दुस्तान को कोई अटैक नहीं करना था और इन्होंने अभिनंदन के मामले में घुटने टेक दिए। इसलिए कोई ऐसी बातें न करें कि हम ये सब बताने के लिए मजबूर हो जाएं।”

अयाज़ सादिक़ का यह वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। सरदार अयाज़ सादिक़ पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

वही, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने अयाज़ सादिक़ के भाषण के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”कांग्रेस के राजकुमार को भारत के किसी भी चीज़ पर भरोसा नहीं है। वो चाहे हमारी सेना हो, सरकार हो या हमारे नागरिक। अब वो अपने सबसे भरोसेमंद मुल्क पाकिस्तान की बात ही सुन लें। उम्मीद है कि उनकी आँखें खुलेंगी।”
बीजेपी ने इस वीडियो को हाथों-हाथ लिया और इसे पोस्ट करते हुए सीधे कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया. जेपी नड्डा के इस ट्वीट को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी रीट्वीट किया है.
बुधवार की रात भारत के कई न्यूज़ चैनलों के प्राइम टाइम शो में सादिक़ के बयान को बहुत ही गंभीरता से जगह दी गई. पाकिस्तान के न्यूज़ चैनलों में भी सादिक़ के बयान को जगह मिली और उनसे पूछा गया कि ऐसा उन्होंने क्यों कहा?
बुधवार को पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल दुनिया न्यूज़ के प्रोग्राम नुक़्ता-ए-नज़र में अयाज़ सादिक़ ने कहा, ”मैं कोई निजी हमला नहीं करना चाहता लेकिन जो सत्ता में हैं वो हमें ‘चोर’ और ‘मोदी का यार’ कहेंगे तो उन्हें जवाब देना होगा. इन लोगों में गंभीरता नाम की कोई चीज़ नहीं है.”
सादिक़ ने दुनिया न्यूज़ के प्रोग्राम में कहा, ”ये संसद के नियम तक नहीं जानते हैं. हमने इस सरकार को कश्मीर के मामले में हर मुश्किल घड़ी में समर्थन किया है. वो चाहे अभिनंदन का ही मामला क्यों न हो. लेकिन इस सरकार को भी चाहिए कि वो विपक्ष का सम्मान करे.”