बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे फुकरे एक्टर वरुण शर्मा, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Deepak Meena
Published on:

Actor Varun Sharma: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार वरुण शर्मा को कौन नहीं जानता उन्होंने फुकरे सीरीज से लोगों के बीच में काफी लोकप्रियता हासिल की है। हाल ही में फुकरे 3 रिलीज हुई है, जिसमें एक बार फिर उनका शानदार किरदार देखने को मिला है वरुण शर्मा तीनों ही फिल्म में चूचा के नाम से काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं।

अपने फ़िल्मी करियर में अब तक कई शानदार फिल्मों में दमदार अभिनय निभा चुके वरुण शर्मा अपने कॉमेडी वाले अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहने वाले एक्टर इन दोनों बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और सभी की खुशहाली की कामना की इस दौरान की तस्वीर सामने आई है।

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में आए दिन कोई ना कोई वीआईपी दर्शन करने के लिए आता है फिल्मी कलाकार का आना जाना बाबा महाकाल की नगरी में अक्सर लगा रहता है। बता दें कि, अभिनेता ठहाका कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन नगरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने सुबह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन कर अच्छा लगा। यहां बहुत शांति और सुकून है। उन्होंने बताया कि मैंने बाबा महाकाल से सभी की खुशहाली और मुस्कुराहट की कामना की है।