आज से इंदौर के चिड़ियाघर में गुंजेगी ब्लैक टाइगर की दहाड़

Share on:

इंदौर: कोरोना महामारी के चलते चिड़ियाघर तीन महीने से बंद था। लेकिन अब शनिवार से दर्शकों के लिए फिर खुलेगा। इसके साथ ही दर्शक पुरे सात साल बाद व्हाइट और पहली बार ब्लैक टाइगर को कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में देख सकेंगे। वहीं आज अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस के अवसर पर आयुक्त प्रतिमा पाल की उपस्थिति में चिड़ियाघर में ब्लेेक टाइगर को पिंजरे से दर्शकों को देखने हेतु बाहर किया। अब आम जन भी ब्लेक टाइगर को देख पाएंगे।

वहीं दर्शकों को कोविड नियमों का पूरी तरह पालन करना होगा। बता दें अब चिड़ियाघर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। जू प्रभारी डा. उत्तम यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिड़ियाघर को 18 मार्च को बंद किया गया था। टिकट विंडो और मेन गेट के बाहर शारीरिक दूरी बनाकर रखना होगा जिसके लिए गोले बने हुए हैं और अब चिडियाघर सोमवार के स्थान पर रविवार को बंद रहेगा।