इस दिन से कर सकेंगे बाबा अमरनाथ के दर्शन, शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन

Pinal Patidar
Published on:

आज की बड़ी खबर हर साल की तरह इस साल भी अमरनाथ (Amarnath) की यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है। आने वाली 11 अप्रैल से इसके रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो रहे है। बाबत श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि 43 दिनों तक अमरनाथ यात्रा चलती है और इस साल 11 अगस्त 2022 को यात्रा खत्म हो जाएगी।

Also Read – Maha Ashtami पर सुख-समृद्धि के लिए उज्जैन में शुरू हुई नगर पूजा, ऐसी है मान्यता

Online Registration For Shri Amarnath Yatra To Start From April; RFID Tags To Be Used For

ये है आधिकारिक वेबसाइट – 

यात्रा में जाने के लिए श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट http://jksasb.nic.in/register.aspx पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। बाबत श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीशवर कुमारने इस बात की जानकारी दी इस साल की अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त को खत्म होगी। इस साल यात्रा में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से कर सकेंगे।

इस साल से बड़ा दी यात्रियों के लिए सुविधा

इसके साथ यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक यात्री निवास बनाया गया है जिसके अंदर 3000 यात्री आराम से बैठ सकेंगे। बोर्ड को इस साल करीब 3 लाख से ज़्यादा भक्तों की आने की उम्मीद है। बोर्ड के मुताबिक 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और जम्मू-कश्मीर की 446 शाखाओं में होगा और इसी के साथ PNB ,यस बैंक और पुरे देश की SBI बैंक की 100 शाखाओं में भीं रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकेगा।

अब ट्रैक हो सकेंगे तीर्थयात्री

तीर्थयात्रियों को अब RFID मिलेगा जिसके द्वारा अब बोर्ड उनको ट्रैक भी कर सकता है। इस साल से टट्टू संचालकों के लिए भी बीमा कवरेज 1 साल बड़ा दिया है। तीर्थयात्रियों के बिमा की भी राशि इस साल से 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है।

पता है कि पिछले 2 साल से कोरोना के कारण अमरनाथ यात्रा चालु नहीं की थी। वहीं, 2019 में भी यात्रा को 5 अगस्त से पहले ही खत्म कर दी थी।

Also Read – 9 April : अष्टमी के दिन करें देशभर की माता के लाइव दर्शन