इस तारीख से होगी 10वीं-12वीं की झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं, देखें-डेटशीट

Ayushi
Published on:
exam

कोरोना के चलते इस साल छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब इस साल के सत्र में कोई दिक्कत और विलंब ना हो इसलिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं। इस साल होने वाली परीक्षा की तारीख भी आ चुकी है।

बताया जा रहा है कि 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। जो कि 26 मार्च तक चलेगी। आपको बता दे, जैक सभागार में परीक्षा को लेकर एक विशेष बैठक हुई जिसमें ये अहम् निर्णय लिया गया है। इस बैठक में जैक अध्यक्ष ने तमाम परीक्षा केंद्र संचालकों को जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।

साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा को भी सही ढंग से इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है। बता दे, इस साल 60 फीसदी सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं ली जाएंगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी भी करवाई जा रही है। परीक्षा के अलावा 22 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खोले गए है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षकों से परामर्श भी ले रहे हैं।