23 जुलाई से है टोक्यो ओलंपिक शुरु होने में बाकी है 15 दिन।

Suruchi
Updated on:

बैडमिंटन में 4 नये विजेता बनना तय –

बैडमिंटन मुकाबले 24जुलाई से शरु होगे, इस बार बैडमिंटन में 5में से 4वर्गों में नये स्वर्ण विजेता बनेंगे, पुरुष एकल में चीन के चेन लोंग ही पिछले रियो ओलंपिक के विजेता खिलाड़ी कोर्ट में उतरेंगे, महिला एकल विजेता स्पेन की केरोलिना मारिन को पैर में तकलीफ होने और शल्यक्रिया की वजह से हटना पडा है, रजत पदक विजेता भारत की पी.वी.सिंधु और कांस्य पदक विजेता जापान की नोझोमि ओकुहारा खिताब की दावेदारी करेगी, पिछले ओलंपिक के अन्य पदक विजेता खिलाड़ियों में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन एवं मिश्रित युगल में मलेशिया की जोडी चान पेंग सून और गोह लियु यिंग ही हैं, महिला युगल में 2016ओलंपिक में कांस्य पदक प्राप्त कोरिया की शिन सेयुंग चान नई जोडीदार ली सो ही के साथ खेलेगी।

पुरुष युगल में इंडोनेशिया के हेंड्रा सेतियवान 13साल बाद फिर ओलंपिक पदक हासिल कर सकते है, सेतियवान ने 2006 बेइजिंग,चीन में मार्कुस किडो के साथ स्वर्ण पदक जीता था,अब सेतियवान, मोहम्मद ऐहसान के साथ खेल रहे है और 13साल बाद फिर पदक दावेदार है, यह जोडी विश्व नंबर 2है,संन्यास ले चुके36वर्षीय किडो का 14जून को ही दक्षिण जकार्ता के तंगेरांग में पेट्रोलिन इनडोर स्टेडियम में ही बैडमिंटन मैच देखते हुए दिल का दौरा पडने से निधन हुआ है।

बैडमिंटन ड्रा आज –

बैडमिंटन ओलंपिक ड्रा आज 8जुलाई को इंग्लैंड के मिल्टन केय्नेस में डाले जायेंगे जिसका विश्व बैडमिंटन महासंघ(BWF)के चैनल्स पर सीधा प्रसारण(streamed live)होगा, पुरुष एकल और महिला एकल का ड्रा नाकआउट रहेगा, तीनों युगल के ड्रा समूह लीग कम नाकआउट रहेंगे, युगल में 16-16जोडियां हैं जिन्हे 4समूहों में बांटा जायेगा, महिला एकल में 43और पुरुष एकल में42खिलाड़ी हैं,दोनों के 64का ड्रा बनेगा, सीडिंग 15 जून 2021की विश्व बैडमिंटन रैंकिंग आधार पर दी जायेगी, युगल का नाक आउट ड्रा आयोजन स्थल स्टेडियम प्लाजा स्पोर्ट्स फारेस्ट मुलाशिनो के मीडिया सेंटर पर 26जुलाई को डलेगा। बैडमिंटन में 5महाद्वीपों से,50देशों से 87पुरुष और 86महिला खिलाड़ी हिस्सा लेगें।

वरीयता क्रम प्राप्त (सीडेड)खिलाडी –

पुरुष एकल में जापान के केंतो मोमोता को पहला और चीनी-ताईपेई के चोयु तैन चेन को दूसरा क्रम मिलेगा, तीसरा और चौथा क्रम क्रमशःडेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन और विक्टर एक्सेल्सेन को रहेगा, पिछले विजेता चीन के चेन लोंग को छठवाँ क्रम मिलेगा,
महिला एकल में चीन की चेन युफेई और चीनी ताईपेई की ताई त्जु यिंग के बाद जापान की नोझोमि ओकुहारा और अकाने यामागुची को क्रम मिलेगा, पिछली उपविजेता भारत की पी.वी.सिंधु को छठवाँ क्रम मिलेगा, पुरुष युगल में पहले दो क्रम पर इंडोनेशियाई जोडी हैं, भारत पुरुष(बी।साईंप्रणीत) और महिला एकल(पी.वी.सिंधु) एवं पुरुष युगल (सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी)में ही चुनौती पेश करेगा, तीनों में भारत से एक-एक प्रविष्टि ही है।