ALTO से इस कार ने छीना देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का तमगा

Akanksha
Published on:

भारतीय कार बाजार में एकतरफा कार बिक्री के मामले में वर्ष 2004-05 मारुति-800 का साल था जिसे आल्टो को इस एतोड़ने में थोडा इंतजार करना पड़ा और वर्ष 2010-11 में Alto के सालभर में इसकी 3,46,840 इकाइयां बिक गईं और उसने मारुति-800 के देश में सबसे ज्याद बिकने वाली कार के रिकार्ड को तोड़ दिया. साथ ही सुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार का रिकार्ड भी बनाया

लेकिन बदलते समय के साथ अब Alto इस दौड़ से बाहर हो गई है और उसका रिकार्ड तोड़ा है, मारुती स्विफ्ट ने स्विफ्ट को पहले स्थान पर पहुँचने में 8 साल का लंबा वक्त तय किया है . मई 2012 में स्विफ्ट ने Alto को मासिक बिक्री में पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन सालाना आधार पर बढ़त बनाने में उसे 8 साल लग गए.

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मारुति Alto की 1,58,992 इकाइयां बिकीं. जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की 1,90,814 इकाइयों की बिक्री से 16.68% कम है और वित्त वर्ष 2020-21 में स्विफ्ट की 1,72,671 इकाइयां बिकी हैं. अगर इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 से तुलना की जाए तो स्विफ्ट की बिक्री भी 1,87,916 से घटी, यह करीब 8.11% की गिरावट है

Alto की बिक्री कम होने में अकेले स्विफ्ट का हाथ नहीं है. बल्कि 2019 में Alto के 1 लीटर K10 वर्जन को बाजार से हटाने और Alto की सीधी प्रतिद्वंदी एस-प्रेसो को बाजार में उतारने का असर भी मारुति Alto की बिक्री पर पड़ा है