Friendship Day Special: फिर मिले बचपन के दोस्त

Share on:

बाल निकेतन संघ, पागनीसपागा में शिशु वर्ग से आठवीं तक साथ पढ़ चुके मित्रगण, जिनमें कई दादी, नानी, नाना बन चुके है कल मित्रता दिवस पर पुन: एकत्रित हुए और बचपन की यादें ताजा की। 2017 में Re-union के बाद प्रतिवर्ष मित्रता दिवस पर मिलने का आयोजन निरंतर चालु है। इनमें कई इंजिनियर है तो कई डॉक्टर । कुछ उद्योगपति है तो कुछ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं। इन्हीं में से प्रख्यात इएनटी सर्जन डॉ. माधवी पटेल के जीवन शैली और आध्यात्म पर बहुत ही सुंदर और धारा प्रवाह व्याख्यान ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिर मिलने के वादे के साथ सभी ने विदा ली। आयोजन पूर्वी रिंग रोड पर बॉम्बे हॉस्पिटल के आगे होटल ब्लु मरीन में रखा गया था।