Friendship Day : खट्टी मीठी यारी को ऐसे करें और भी मजेदार, दोस्तों को भेजे ये मैसेज

Ayushi
Updated on:
friednship day

आज दुनियाभर में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी दोस्तों के साथ अपनी दोस्ती गहरी करना चाहते हैं तो आज इन मैसेज को भेजकर अपने दोस्तों का दिल जीत सकते हैं। आपको बता दे, ये दिन दोस्तों के लिए बेहद ही खास दिन होता है। इस दिन सभी दोस्त मिलकर पार्टी इंजॉय और अपनी फ्रेंडशिप को सेलिब्रेट करते हैं। फ्रेंडशिप डे वाले दिन दोस्त एक साथ मिलकर घूमने जाते हैं। वही अपने बचपन की यादें भी ताजा करते हैं।

friendship day 2020

आपको बता दें जिस तरह फादर्स डे मदर्स डे मनाया जाता है। उसी तरह फ्रेंडशिप डे का अपना एक खास महत्व है। ये दिन दोस्तों का दिन माना जाता है। इस दिन फ्रेंड्स एक दूसरे को गिफ्ट्स, चॉकलेट, हगस आदि देते हैं। आपको बता दे, फ्रेंडशिप डे पर बॉलीवुड में कई गाने भी बने हैं जो दोस्ती को दर्शाते हैं। ये दिन कई देशों में सेलिब्रेट किया जाता है। तो इस खास दिन उन्हें प्यार भरे मैसेज, स्टेट्स और गिफ्ट्स भेजकर कराएं उनकी अहमियत का एहसास।

ये है वो शानदार कोट्स –

1 आजमा कर देखना कभी,
तुम्हें निराश ना होने देंगे,
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान,
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

2 सबसे अलग, सबसे प्‍यारे हो आप,
तारीफ पूरी न हो इतने प्‍यारे हो आप,
आज पता चला ये ज़माना क्‍यों जलता है आपसे,
क्‍योंकि फ्रेंड तो आखिर हमारे हो आप !!!
Happy Friendship Day

3 दोस्‍ती के वादों को यूं ही निभाते रहेंगे,
हम हर वक्‍त आपको सताते-मनाते रहेंगे,
मर भी जाएं तो क्‍या ग़म है, हम आंसू बनकर आपकी आंखों में आते रहेंगे !!!
Happy Friendship Day

4 कैसे कह दूं की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो,
तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार,
पर तुम्हें कभी ना रोने देंगे
दिल सपनों से हाउसफुल है,
पूरा होना अभी डाउटफुल है,
इस दुनिया में हर चीज वंडरफुल है
क्योंकि लाइफ तुम जैसे दोस्‍त
से कलरफुल है
Happy friendship Day 2020

5 सुना है असर है हमारी बातों में,
वरना लोग भूल जाते हैं दो-चार मुलाक़ातों में,
आप हमें भुलाकर कहां जाएंगे,
आपकी दोस्‍ती की लकीर है हमारे हाथों में !!!
Happy Friendship Day

6 दोस्त बन गए चलते चलते
जिंदगी कट गयी चलते चलते।
ये दुनिया याद रखेगी हमारी प्यारी दोस्ती क्योंकि
हम है राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते।

7 तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा।
जब भी तुझे भुलाने की कोशिश की ऐ दोस्त
तू दिल के और भी करीब आने लगा।