कोरोना नियंत्रण में फ्रेंड्स ऑफ एम.पी. का सहयोग सराहनीय

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विदेशों में बसे मध्यप्रदेश के निवासियों के समूह ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी,’ द्वारा कोविड नियंत्रण में मध्यप्रदेश को सराहनीय योगदान दिया गया है। यह गर्व की बात है कि संकट की इस घड़ी में वे अपने देश अपनी माटी को नहीं भूले तथा देश के लोगों की यथा संभव मदद की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में एन.आर.आई. की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फ्रेंड्स ऑफ एम.पी,के साथ ‘वर्चुअल मीट’ की। वर्चुअल मीट में फ्रेंड्स ऑफ एम.पी.के सदस्य यू.के लंदन से श्री राजेश अग्रवाल एवं श्री रोहित दीक्षित, यू.एस.ए न्यूयॉर्क न्यू जर्सी से श्री जितेंद्र मुछाल, यू.एस.ए बोस्टन से श्री प्रमित माकोड़े एवं श्री संजीव त्रिपाठी, यू.एस.ए लॉस एंजिल्स से सुनील अग्रवाल, सिंगापुर से डॉ. शिरीष जौहरी, कनाडा टोरंटो से श्री रविकांत तिवारी तथा साउथ अफ्रीका जोहांसबर्ग से श्री अलंकार मालवीय शामिल हुए।

आज 5 प्रतिशत से कम है प्रदेश की पॉजिटिविटी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से आई। प्रारंभ में व्यवस्थाओं को लेकर कुछ परेशानियाँ जरूर सामने आईं, परंतु शीघ्र ही कोरोना को मध्यप्रदेश में नियंत्रित कर लिया गया। आज मध्यप्रदेश की पॉजिटिविटी दर 4.82% है। अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के हिसाब से यह किसी भी महामारी के नियंत्रण की स्थिति को दर्शाता है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में शीघ्र ही इस संकट से पूरी तरह बाहर निकलेंगे।

जन-सहयोग से कोरोना नियंत्रण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में जन-सहयोग से कोरोना नियंत्रित किया गया है। प्रदेश के हर गाँव, वार्ड, ब्लॉक, जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह बनाए गए, जिन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए रणनीति तैयार कर उस पर अमल किया। जनता द्वारा स्व-प्रेरणा से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया।

दो लाख से अधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क कोरोना उपचार
प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कोरोना उपचार योजना प्रारंभ की गई है, जिसके माध्यम से अभी तक लगभग दो लाख व्यक्तियों का कोरोना का नि:शुल्क इलाज किया गया है। कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों के लिए 5 हजार रूपये मासिक पेंशन प्रारंभ की गई है तथा उनकी नि:शुल्क शिक्षा आदि की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार जिन व्यक्तियों का कोरोना से निधन हुआ है, उनके परिवार को एक- एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की योजना बनाई गई है।

तीसरी लहर की भी तैयारियाँ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की भी तैयारियाँ की जा रही हैं। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किए जाने के साथ ही जनता द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार, अधिक से अधिक जाँचें किए जाना तथा जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है।

कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की

-फ्रेंड्स ऑफ एमपी ग्रुप के सभी सदस्यों ने मध्यप्रदेश में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की रणनीति एवं कार्यों की सराहना की। साथ ही कोविड उपचार में मध्यप्रदेश में रह रहे उनके परिवार-जनों की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।

-यूके लंदन चैप्टर के श्री राजेश अग्रवाल एवं श्री रोहित दीक्षित ने कहा कि इस संकट के समय में हम मध्य प्रदेश के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हर संभव मदद करेंगे।

-यूएसए के डॉक्टर देवेंद्र दवे ने कहा कि उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवा प्रारंभ की है। एक ऐप के माध्यम से इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। कोविड मरीजों का तनाव दूर किया जाना आवश्यक है।

-यूएसए न्यूयॉर्क न्यूजर्सी के श्री जितेंद्र मुछाल ने कहा कि हमारे साथियों एवं परिवारजनों की मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत मदद की है।

-साउथ अफ्रीका जोहांसबर्ग के श्री अलंकार मालवीय ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनाथ बच्चों की सहायता तथा ऐसे व्यक्तियों के परिवारों की सहायता, जिनका कोविड से निधन हुआ है, के लिए बनाई गई योजनाएं अद्वितीय हैं। दक्षिण अफ्रीका सरकार मध्यप्रदेश को 45 करोड़ रु की सीपैप मशीन शीघ्र ही भिजवा रही है।

-यूएसए बोस्टन के श्री प्रमित माकोडे एवं संजीव त्रिपाठी ने कहा कि यूएसए में योग एवं प्राणायाम कोविड उपचार में सहायक हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में वे एक टेली मेडिसिन सेंटर बना रहे हैं।

-यूएसए लॉस एंजेलिस के श्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि कोविड नियंत्रण में मध्य प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। सिंगापुर के श्री शिरीष जोहरी ने कोविड के मरीजों के साथ ही नॉन कोविड मरीजों के उपचार की व्यवस्था पर जोर दिया।

-कनाडा टोरंटो के श्री रवि कांत तिवारी ने भारत द्वारा कनाडा को 5 लाख वैक्सीन दिए जाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार भी निरंतर भारत एवं मध्यप्रदेश को सहायता दे रही है।

-प्रारंभ में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण की रणनीति एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। श्री विवेक अग्रवाल ने कोरोना नियंत्रण में मध्यप्रदेश के कार्य की सराहना की।