फ़्रांस सरकार का आदेश, फ्रांसीसी नागरिक और कंपनियाँ तुरंत छोड़े पाकिस्तान

Share on:

फ्रांस सरकार ने पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शनों के चलते तुरंत अपने दूतावास के सभी फ्रांसीसी नागरिको और कंपनियों को पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है, फ्रांस के लोगों व कंपनियों को यह सलाह दी गई है कि उन्हें अस्थायी तौर पर वहां से निकल जाना चाहिए।

मौलाना साद रिजवी की गिरफ्तारी के बाद इस सप्ताह फ्रांस विरोधी हिंसक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान में फ्रांस के दूतावास ने एक ईमेल के जरिए बताया है कि उनके ऊपर गंभीर खतरा मंडरा रहा है इसलिए पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में रहने वाला फ्रांसीसी नागरिक  तुरंत ही दूसरे देश रवाना हो जाए.

पाकिस्तान के कई शहरों में इन दिनों कट्टरपंथी संगठन फ्रांस से राजनयिक संबंध तोड़ने को लेकर उग्र विरोध कर रहे हैं, कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान  के मुखिया साद रिजवी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके संगठन को भी हिंसा फैलाने के आरोप में आतंकवाद अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया जा चुका है,फिर भी पाकिस्तान के कई शहरों में हजारों लोग साद रिजवी की रिहाई को लेकर सड़कों पर हैं.