आयुष्मान भारत योजना से राजू की माँ की किडनी का हुआ नि:शुल्‍क इलाज

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना से सभी प्रकार के इलाज बिल्‍कुल मुफ्त हो जाते हैं। योजना का लाभ लेने वाले ऐसे ही एक हितग्राही हैं राजू कोरी। गुना जिला निवासी राजू कोरी बताते हैं कि उनकी मां की लगभग पांच वर्षों पहले तबियत खराब हो गई थी, लेकिन शुरुआत में पता नहीं चल रहा था कि क्या हुआ है। अधिक जांच के बाद पता चला कि उनकी किडनी खराब हो गई हैं और इलाज चालू करा दिया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था।

इलाज कराते हुए पांच वर्ष हो गए थे लेकिन हालत और गंभीर हो चुकी थी। फिर राजू कोरी अपनी मां को इंदौर के एमजीएम सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल लेकर आ गए, यहां पर उनका इलाज चालू कर दिया गया था। इंदौर में ही उन्हें आयुष्मान भारत योजना की जानकारी प्राप्त हुई फिर इन्होंने अपनी मां के नाम से आयुष्मान कार्ड बनवाया और मां का इलाज एमजीएम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर मे कराया।

Also Read – आयुष्मान कार्ड बनाने में इंदौर शहर ने मारी बाजी, 12 लाख से अधिक हितग्राहियों के बने कार्ड

राजू कोरी का कहना है कि इनकी मां का इतने अच्छे से इलाज केवल आयुष्मान भारत योजना के चलते ही हो पाया है, यहां पे उनका डायलिसिस भी होता है तथा अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा इलाज किया जाता है। राजू कोरी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है इस योजना से सभी प्रकार के इलाज बिलकुल मुफ्त हो जाते हैं। साथ ही राजू ने आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।