Arvind Kejriwal AAP Guarantee in MP Elections 2023: साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। फिलहाल चुनाव की तारीख का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के साथ अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी पूरे 230 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।
इसको लेकर आम आदमी पार्टी में भी तैयारी शुरू कर दी है। चुनावी तैयारी के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को मध्यप्रदेश की सतना पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश वासियों को 7 गारंटी दी है, जिसमें उन्होंने सभी को साधने की कोशिश की है अरविंद केजरीवाल ने सतना से राजनीतिक हुंकार भरदी है।
सतना में सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पिछले 75 सालों में कांग्रेस और बीजेपी की सरकार है चल रही है। लेकिन उन्होंने कभी भी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार, किसान, महंगाई के संबंध में बातें नहीं की है। उन्होंने कहा कि आज वह इसी संबंध में बात करने के लिए सभी के बीच में आए हैं।
आगे केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और पंजाब में भी। मध्य प्रदेश में बिजली केवल आम आदमी पार्टी देगी। दूसरी बात बिजली महंगी है? दिल्ली, पंजाब में बिजली का बिल 0 आता है। तीसरी बात पुराने गलत बिजली के बिल के लिए आप चक्कर काटते हो, नवंबर तक पुराने बिजली के बिल माफ़।
उन्होंने आगे कहा कि ‘दिल्ली में सबका इलाज मुफ्त है. आपकी सारी दवाई, इलाज फ्री, गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक। मध्य प्रदेश में भी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल बनाएंगे. दवाई, इलाज सब फ्री करेंगे। फोर्टिस, मैक्स से भी शानदार हॉस्पिटल बनाएंगे। इस तरह केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की जनता से 7 वादे किए हैं।