Indore News : बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिये छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राओं को राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि छात्राओं को बी.एस-सी. नर्सिंग की पात्रता प्रवेश परीक्षा को तैयारी हेतु प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जायेगा।

प्रवेश मैरिट के आधार पर होगा। प्रशिक्षण के लिये 50 सीट है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है। प्रवेश सूची जारी होने की तिथि 05 अक्टूबर 2021 है। कक्षाएं 11 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ होगी। आवेदन शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकेंगे।

पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र सहित निर्धारित प्रपत्रों में आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के दूरभाष क्रमांक 0731-2920465 पर सम्पर्क किया जा सकता है।