इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में 8 जनवरी को होगा नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप

Share on:

इंदौर , 3 जनवरी | भारतीय जैन संगठन द्वारा आयोजित प्लास्टिक सर्जरी कैंप अब 8 जनवरी 2024 को अरबिंदो हॉस्पिटल,इंदौर उज्जैन हाईवे, एम आर 10 चौराहा इंदौर में होगा | सर्जरी हेतु अमेरिका के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन लैरी वेंस्टीन आ रहे है | इनको सहयोग करेंगे विशेषज्ञ एवं सेण्टर डायरेक्टर डॉ सुष्मिता आर व्यास एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ राहुल छजलानी |

उपरोक्त जानकारी देते हुए बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्रकुमार जैन, जिला अध्यक्ष सतीश जैन एवं मुख्य संयोजक रेखा जैन ने बतलाया की शिविर सुबह 9 बजे से शुरू हो जावेगा | शुभारम्भ करेंगे कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी , जैन युवा रत्न जयसिंह टीना जैन एवं राजरतन फाउंडेशन के सुनील चौरड़िया एवं डॉ विनोद भंडारी |

शिविर में चयनित कटे फटे होंठ, चिपके हुए तालु , तालु में बनी हुई गैप, चिपकी जुबान,नाक की विकृति,चेहरे ,जबड़े, कान और सिर की जन्मजात विकृति के मरीजों निःशुल्क सर्जरी की जावेगी | कैंप के लिए पूर्व घोषित दिनाँक एवं स्थान में परिवर्तन किया गया है |