इंदौर के रार्बट नर्सिंग होम में 23वां नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर आज से प्रारंभ हुआ। यह शिविर 14 अप्रैल तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ संभागायुक्त दीपक सिंह सिंह ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी गिरीश मतलानी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजयसेन यशलहा, शहर क़ाज़ी डॉ. इशरत अली, सहायता संस्था के अध्यक्ष डॉ. अनिल भण्डारी और अन्य समाज सेवी तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
बताया गया कि यह शिविर सहायता संस्था के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विशेष रूप से गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के ही ऑपरेशन किये जायेंगे। जन्मजात शारीरिक विकारों (कटे होंठ, तालू) एवं किसी दुर्घटना के बाद छूटे निशानों एवं जलने के कारण आयी विकृति के ऑपरेशन होंगे। ऑपरेशन किये जाने के लिये मरीजों का आज चिन्हांकन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. प्रकाश छजलानी भी अपनी निःशुल्क सेवायें देंगे।
रॉबर्ट नर्सिंग होम के सेक्रेटरी एवं ट्रस्टी डॉ. वी. एस. यशलहा ने बताया कि इस शिविर हेतु अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर एवं मरीजों हेतु रहने की व्यवस्था निःशुल्क की गई है। इस शिविर में सिर्फ कटे होंठ, तालू एवं कुछ ऑपरेशन योग्य जले हुए मरीजों के आपरेशन किये जायेंगे। ऑपरेशन हेतु मरीजों का चयन डॉ. प्रकाश छजलानी द्वारा स्वयं किया गया। डॉ. यशलहा ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर की स्वयं कैसे पहचान करें उसके तरीके बताये गये। साथ ही गर्भ ग्रीवा कैंसर की जाँच VIA PAT स्मीयर द्वारा की गई।