पुलिसकर्मियों की दिल की सेहत जांचने के लिए निशुल्क हृदय परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Share on:

इन्दौर। पुलिस के अधिकारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, समय-समय पर उनका स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण आदि का आयोजन इंदौर पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

इसी कड़ी में लायंस क्लब ऑफ इंदौर महानगर एवं मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं दिल की सेहत को जानने के लिए निशुल्क हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को डीआरपी लाइन इंदौर में किया गया। उक्त हेल्थ चेकअप कैंप में प्रख्यात प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं मेदांता हॉस्पिटल के डॉ अल्केश जैन के नेतृत्व में मेदांता हॉस्पिटल के स्टाफ ने करीब 500 पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का टेस्ट किया, जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि की जांच की गई।

 

इसके पहले दिनांक 13 और 14 अक्टूबर को ब्लड सैंपल लेकर लिपिड प्रोफाइल, थायराइड की जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट्स देखकर जांच उपरांत पुलिसकर्मियों को डॉक्टर अलकेश जैन और उनकी टीम द्वारा उचित उपचार व परामर्श भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र की गरिमामय उपस्थिति में प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अल्केश जैन ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या, फिजिकल एक्टिविटी कम होने और खानपान पर पर्याप्त ध्यान न देने के कारण हार्ट की बीमारियों एवं हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “हम सभी कर्तव्यों का पालन करते वक़्त जाने अनजाने में अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति असावधान हो जाते हैं. इतना ही नहीं हम सभी को लगता है कि दिल की बीमारी मेरे अलावा किसी को भी हो सकती है, पर ऐसा नहीं है. दिल की बीमारियाँ किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकती हैं. आप सभी जागरुक हैं, जिन्होंने अपने स्वयं के दिल के लिए समय निकाला और इस परीक्षण शिविर में आये। आप सभी इस जागरूकता को आगे बढ़ाएं, अपने शरीर में आने वाली चेतावनियों को गंभीरता से लें और जांचें करवा कर सही सलाह लें।
उन्होंने ह्रदय रोगों के लक्षणों के इसके प्रमुख कारण और इससे बचने के उपाय भी बताते हुए ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की लगातार निगरानी करते हुए इसको नियंत्रण में रखने की बात पर जोर दिया।

मेदांता डॉक्टर्स की टीम ने किसी अप्रिय स्थिति जैसे एक्सीडेंट, बिजली का झटका लगने, आग लगने, मिर्गी का दौरा पड़ने, पानी में डूबे हुए व्यक्ति के साथ प्राथमिक तौर पर क्या, कैसे और कितना किया जाये, यह जानकारी भी दी। और साथ ही डॉक्टर जैन द्वारा कार्डियक अटैक की स्थिति में किस प्रकार CPR देकर हम किसी व्यक्ति की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं इसका डमी पुतले के माध्यम से जीवंत प्रशिक्षण भी दिया गया।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी से कहा कि वर्तमान समय में ज्यादातर बीमारियां हमारी लाइफ स्टाइल के कारण ही हो रही है और इन्हें हम अपनी नियमित दिनचर्या और कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर ही आसानी से ठीक कर सकते हैं। और कहा कि सभी पुलिसकर्मी नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहें और अपना ध्यान रखें।

उन्होंने कहा कि आप सभी शहर के जान माल को बचाते वक़्त अपना और अपने परिवार के सदस्यों का दिल की बीमारियों से बचाव कर सकें, यह आज के इस शिविर का उद्देश्य है. परीक्षण और जागरूकता के इस शिविर का आयोजन करने के लिए मैं डॉ. अलकेश जैन, मेदान्ता हॉस्पिटल और लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर महानगर की टीम को धन्यवाद देता हूँ। निश्चित तौर पर इस तरह के आयोजन समाज के साथ ही सम्पूर्ण मानव जाति के लिए लाभप्रद होते है।

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष के वोटिंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, आखिर क्यों लिया गया ये फैसला

उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) निमिष अग्रवाल, डॉ अल्केश जैन, लायंस क्लब के परमिंदर सिंह भाटिया, आलोक लश्करी, मुकेश वाधवानी, मनोज सोनी, निखिलेश जोशी, शिशिर जी, मेदांता हॉस्पिटल के डॉ मनोज जोशी, डॉ सिद्धार्थ मिश्रा, डॉ जयपाल कटारिया एवं उनके स्टाफ सहित रक्षित निरीक्षक जय सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं परिजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन शिशिर एवं अंत में सभी का आभार निखिलेश जोशी द्वारा किया गया।