”सेवा और समर्पण” अभियान के अंतर्गत भाजपा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रभारी संजय कटारिया, कमलेश नाचन ने बताया कि प्रदेश संगठन के तय कार्यक्रम अनुसार मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रजी मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक विभिन्न सेवा कार्य करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में एस. जी. एस. आई. टी. एस. कॉलेज (यशवंत निवास रोड लेन्टर्न चौराहे के पास) पर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु वर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. महेश गुप्ता, मुद्रा शास्त्री ने माल्यार्पण कर किया।

आपने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आमजनों का विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा डेंगू-मलेरिया, रैपिड टेस्ट सहित अन्य जांचों के साथ ह््रदय रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, आखों के विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेफ्रो लॉजी, न्यूरोलॉजी ,मेडिसिन (सामान्य रोग) के 30 प्रमुख डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ सहित 2 फार्मेसी के द्वारा आज के इस शिविर में सेवाएं देकर 300 से ज्यादा लोगों का परीक्षण व जांचे की गई।यह निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शाम 5 बजे संपन्न हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सभी विधानसभाअें के कार्यकर्ता भी समय अनुसार क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को साथ लेकर शिविर का लाभ लेने के लिए पहुंचे। शिविर की व्यवस्था प्रमुख रूप से डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. अपूर्व श्रीवास्तव, शिविर प्रभारी संजय कटारिया, कमलेश नाचन के द्वारा संभाली गई।शिविर में प्रमुख रूप से कृष्णमुरारी मोघे, शंकर लालवानी, गौरव रणदिवे, रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, डॉ. महेश गुप्ता, मुद्रा शास्त्री, कमल बाघेला, नानुराम कुमावत, पदमा भोजे, डॉ. अपूर्व श्रीवास्तव, शिविर प्रभारी संजय कटारिया, कमलेश नाचन नंदकिशोर पहाड़िया, दीपेश पालविया, शैलेन्द्र महाजन, पप्पी शर्मा, रेणुका प्रताप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।