इंदौर संभाग के दूरस्थ गांव खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह की पहल पर ग्रामीणों के नि:शुल्क उपचार के लिये इंदौर संभाग के दूरस्थ अंचलों में नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में संभाग के खंडवा जिले के ग्राम खालवा में 28 और 29 फरवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा।

इस शिविर का शुभारंभ जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. विजय शाह करेंगे। स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज इन्दौर एवं इंदौर के निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञों तथा मेडिकल कॉलेज खंडवा व जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जायेगी।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि ग्राम खालवा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर हेतु 74 चिकित्सा विशेषज्ञों की ड्यूटी लगायी गई है। स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजी, न्युरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसीन, जनरल फिजिशन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल हृदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक कान गला रोग, रेडियाथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग जैसे विभागों के चिकित्सकों द्वारा इन रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा।

साथ ही मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, पेथालॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे हैल्थ आईडी व पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे। शिविर में रक्तदान करने के लिए भी काउंटर बनाया गया है, जहां नागरिक अपना रक्तदान कर सकता हैं। साथ ही स्वास्थ्य प्रदर्शनी के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं व स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी भी दी जायेगी।