Indore News : दिव्यांगजनों के लिए 28-29 जनवरी को नि:शुल्क उपकरण चिन्हांकन शिविर

Share on:

 इंदौर : मंत्री श्री तुलसी सिलावट की विशेष पहली पर सांवेर में दिव्यांग जनों के लिए एक विशेष शिविर लगाया जा रहा है। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली द्वारा सांवेर तहसील में एलिम्को के सहयोग से एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनो को नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे बेटरीयुक्त ट्राय साइकल, ट्रॉय साइकल, व्हील चेयर, डिजिटल हियरिंग ऐड, बैशाखी, वाकर इत्यादि प्रदाय करने के लिए परीक्षण/चिन्हांकन शिविर 28 एवं 29 जनवरी 2021 को जनपद पंचायत मुख्यालय सांवेर पर लगाया जाएगा।

सांवेर तहसील के समस्त दिव्यांगजनों को जिन्हें उपकरण की आवश्यकता है उंन्हे उक्त शिविर में अपने साथ 40 प्रतिशत या उससे अधिक नि:शक्तता का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, आय प्रमाण पत्र 15 हजार या उससे कम आय, दो पासपोर्ट साइज के फोटो ले कर आने हेतु कहा गया है। चिन्हित दिव्यांगजनों को फरवरी माह में सेवा शिविर आयोजित किया जाकर मंत्री जी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के करकमलों से उपकरणों का वितरण किया जाएगा।