नीतीश सरकार ने दी मुफ्त कोरोना वैक्सीन-20 लाख रोजगार वाले चुनावी वादे को मंजूरी

Share on:

पटना : बिहार की नीतीश सरकार ने अपने कुछ चुनावी वादों को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके अंतर्गत मुफ्त कोरोना वायरस देने और लाखों की संख्या में रोजगार देने के वादे को मंजूरी मिली है. बता दें कि बिहार में NDA की सरकार है. हालिया बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि NDA की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. सरकार ने अब अपने चुनावी वादे को मंजूरे दे दी है. देश में वैक्सीन आने के बाद इस पर कमा शुरू किया आजाएगा.

बिहार सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बता दें कि कैबिनेट की बैठक ने अगले 5 साल में सुशासन के कार्यक्रम के अंतर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 कार्यक्रम पर भी मुहर लगा दी है. सरकार ने कहा है कि सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के 20 लाख से अधिक नए मौके पैदा किए जाएंगे.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में 19 लाख रोजगार सृजन के अवसर पैदा करेंगे. नितीश सरकार ने भाजपा के वादे में इज़ाफ़ा करते हुए 20 लाख रोजगार के अवसर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में पैदा करने की बात की और प्रस्ताव मंजूर कर दिया.

जारी है BJP-JDU का गठबंधन…

बता दें कि, बिहार में BJP-JDU साथ-साथ हैं. JDU ने NDA के अंतर्गत चुनाव लड़ा था. दोनों पार्टियां मिलकर बिहार में महागठबंधन सरकार पर भारी पडी थी. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से भाजपोआ ने 74 और JDU ने 43 सीटें जीती थी. वहीं NDA को समर्थन देने वाली वीआईपी और हम पार्टी ने चार-चार सीटें हासिल की थी. इसके तहत NDA बिहार में 125 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पाकर सरकार बनाने में कामयाब रही थी. NDA के नेतृत्व में एक बार फिर नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.