गुदा द्वार एवं बड़ी आंत के मरीजों के लिए निःशुल्क जांच कैम्प 17 को

RitikRajput
Published on:

• पाईल्स, फिशर, फिस्टुला, बड़ी अंत का कैंसर जैसी बीमारियों की होगी जांच
• जरूरतमंद मरीजों को ऑपरेशन में मिलेगी छूट

इंदौर। एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया की 46वीं एनुअल नेशनल कांफ्रेंस ACRSICON 2023 के आयोजन की पूर्व तैयारियों के तहत रॉबर्ट नर्सिंग होम में रविवार, 17 सितम्बर 2023 को गुदा द्वार एवं बड़ी आंत की समस्याओं जैसे पाईल्स, फिशर, फिस्टुला, बड़ी अंत का कैंसर से जूझ रहे मरीजों की जांच के लिए निःशुल्क जांच कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इस जांच कैंप के बारे में डॉ. सी. पी. कोठारी, डॉ. अशोक लड्ढा और डॉ. प्रणव मंडोवरा ने बताया कि सुबह 10 से लेकर 1 बजे तक चलने वाले इस कैंप में हमारी पूरी टाम मरीजों को निःशुल्क परामर्श देगी. इस कैंप में जिन मरीजों को प्लान्ड सर्जरी की जरूरत सामने आयेगी, उनका ऑपरेशन 30 सितंबर को बिना डॉक्टर्स की फीस लिए न्यूनतम खर्चे में किया जाएगा।

जटिल ऑपरेशन की जरूरत वाले मरीज यदि न्यूनतम खर्च भी नहीं कर पायेंगे तो उन्हें आर्थिक मदद की जायेगी।