वैक्सीन टीका लगवाने पर मिलेंगी फ्री बीयर, ऑफर शुरू

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना की नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है, देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, लेकिन ऐसे में भी इस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक मात्र शस्त्र वैक्सीन का टीकाकरण अभियान भी जारी है, लेकिन कई जगह पर लोगो में वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहे उड़ाई गई है जिसके बाद लोग वैक्सीन का टीका लगवाने में संकोच कर रहे है, ऐसे में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए एक रेस्टोरेंट ने बहुत ही आकर्षक ऑफर निकाला है, और इस ऑफर का नाम “टीका लगाओ और फ्री में बीयर ले जाओ”

जी हां इस ऑफर का नाम सुनने में जितना अलग है, लेकिन यह ऑफर लोगों को सच में काफी जागरूक करने का काम कर रहा है, बता दें कि यह ऑफर देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक रेस्टोरेंट द्वारा दिया गया है, और इस रेस्टोरेंट का नाम ‘इंडियन ग्रिल रूम’ है जहां कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए यह शानदार ऑफर लाया गया है, और इस ऑफर के लिए आपको अपने वैक्सीन का कार्ड दिखाना होगा जिसके बाद आप दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक रेस्टोरेंट का आनंद उठा सकते है।

गुरुग्राम के इस रेस्टोरेंट ने इस कैंपन को इंडियन ग्रिल रूम विद वैक्सीनेशन सेलिब्रेट नाम दिया है, जोकि 5 अप्रैल से शुरू भी हो चुका है, और इसकी वैधता एक हफ्ते तक रखी गई है। देश में और भी कई जगह है जहा इस तरह के ऑफर्स से लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया जा रहा है। दरअसल गुजरात के राजकोट में एक संगठन ने वैक्सीन लगवाने के लिए ऑफर में सुबह का नाश्ता, दिन का भोजन और रात का खाना दिया है।