एयरपोर्ट पर जॉब लगवाने के नाम पर ठगी, आवेदकों से मांगे हजारों रुपए

Share on:

इंदौर: आवेदको के अनुसार ठगों ने, पम्पलेट चिपकाकर प्रचार किया कि एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के लिए पुरुष /महिला अभ्यर्थियों के पद रिक्त है, आवेदकों ने पम्पलेट में दर्शित नम्बर पर सम्पर्क किया तो अज्ञात व्यक्ति ने 15,000/- रुपये जमा कराने पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद आवेदक ने 15,000/- रु दे दिए तो ठग द्वारा व्हाट्सएप पर इंडिगो एयरलाइन्स में जॉइनिंग हेतु फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र दे दिया गया तथा कुछ दिनों बाद जॉइन करने को कहा । इसके बाद, पुनः एयरलाइन्स स्टाफ के मुताबिक ड्रेस कोड हेतु 5100/- रुपयों की माँग की गई जिसे आवेदक ने गूगल पे के माध्यम से जमा कर दिया।

ड्रेस तैयार होने तक आवेदक को जॉइनिंग के लिए रोका गया, तदुपरान्त अज्ञात ठग ने आवेदक को अपनी गिरोह के किसी व्यक्ति को एयरलाइन्स कम्पनी का मैनेजर बनाकर, मोबाइल नम्बर मुहैया कराया तथा आवेदक से कहा कि उनसे संपर्क करें तथा दस्तावेज जमा कर दें। जब आवेदक ने उससे सम्पर्क किया तो उपरोक्त व्यक्ति ने आवेदक का पासपोर्ट ना होने की दशा में नौकरी देने से मना कर दिया तथा कहा कि पासपोर्ट नहीं होगा तो पूर्व में जमा किया गए पैसे डूब जाएंगे । अतः आवेदक का पासपोर्ट बनवाने हेतु उस व्यक्ति ने 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।

indore police

इसके बाद ठगी करने वाली गिरोह ने आवेदक को ब्लॉक कर दिया और नम्बर बदल लिए। ठगों द्वारा 8743965981, 9627282542,9024174836, 880090183 नंबरों का उपयोग ठगी हेतु किया गया। इन नंबरों से कॉल आने पर सावधान रहें।

शिकायत प्राप्त होने पर इस प्रकार ठगी करने वाले नए फ़्रॉड का प्रकार पुलिस के संज्ञान में आया है जिस पर क्राइम ब्रांच द्वारा जाँच की जा रही है।