फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की इस्लाम को लेकर विवादित टिप्पणी से हर कोई उनका विरोध कर रहा है. कई मुस्लिम देशों ने उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. वहीं भारत में भी व्यापक रूप से फ्रांसीसी राष्ट्रपति का विरोध किया जा रहा है. जबकि अब इसकी मदद से विवादित बयान देने वाले जाकिर नाइक ने अपनी ज़हरीली ज़ुबान एक बार फिर खोली है. जाकिर नाइक इसकी आड़ लेकर अपने भड़काऊ और विवादित बयान देने वाले एजेंडे में इज़ाफ़ा करता हुआ नज़र आया है.
जाकिर नाइक ने एक पोस्ट के माध्यम से फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के बयान पर हमला किया है. नाइक ने पोस्ट में लिखा है कि, ‘…लेकिन अल्लाह के दूत को गाली देने वालों को एक दर्दनाक सजा मिलेगी.’ बता दें कि इससे पहले जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रांस के प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की बात कही थी. माना जा रहा है कि जाकिर के इस विवादित बयान ने कई भारतीय मुस्लिमों को भड़काया है. बता दें कि जाकिर नाइक पर कई बार भारतीय मुस्लिमों को भड़काए जाने के आरोप लगे हैं. जाकिर अपने भड़काऊ और विवादित बयानों के कारण काफी सुर्ख़ियों में रहता है.
जानिए क्या है मामला ?
मामले की शुरुआत होती है बीते दिनों एक फ्रांसीसी शिक्षक द्वारा क्लास में एक विद्यार्थी को पैगम्बर मोहम्मद के विवादित कार्टून को दिखाने से. लेकिन टीचर को इसका बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ा. छात्र ने शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया. इससे फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल काफी आहत हुए और उन्होंने इस घटना को इस्लामी आंतकवाद बताया था. उन्होंने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस्लाम हमारा मुस्तकबिल हथियाना चाहता है, लेकिन यह कभी नहीं होगा.
फ़्रांस के 42 वर्षीय राष्ट्रपति मैक्रों यहीं नहीं रुके. आगे उन्होंने मोहम्मद के विवादित कार्टून को जारी किए जाने के लिए भी कहा. इसके बाद जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, बंग्लादेश, पाकिस्तान, फिलिस्तीन और तुर्की सहित कई मुस्लिम देशों ने फ़्रांस के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी राष्ट्रपति मैक्रों ने इस्लाम को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इस्लाम से पूरी दुनिया को ख़तरा है.