फ्रांस ने आतंकी संगठन अलकायदा पर बोला हमला, माली में एयरस्ट्राइक के साथ 50 आतंकी ढेर

Ayushi
Published on:

फ्रांस में चल रहे पिछले काफी दिनों से आतंकी हमलों के बाद अब पूरे यूरोप में हलचल मच गया है। दरअसल, फ्रांस ने आतंकी संगठन अलकायदा पर बड़ा हमला बोला है जिसमें करीब 50 आतंकी ढेर हो गए है। बताया जा रहा है कि फ्रांसीसी सेना ने माली में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है, जिसके चलते 50 आतंकियों को ढेर किया गया है। साथ ही चार आतंकियों को भी पकड़ा गया है।

आपको बता दे, फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाए जाने पर कई शहरों में आतंकी घटना को अंजाम दिया गया था। साथ ही इसको लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ था। जिसको लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी भी दी थी और कहा था कि वो हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं और ऐसा करने वालों को सबक सिखाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली द्वारा बताया गया है कि 30 अक्टूबर को फ्रांसीसी सेना ने माली में एयर स्ट्राइक की है। जिसमें पचास से अधिक आतंकी मारे गए हैं और काफी हथियारों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही चार आतंकियों को जिंदा पकड़ा गया है। इस एयरस्ट्राइक की जानकारी फ्रांस द्वारा सोमवार को ही साझा की गई। वहीं इन ठिकानों से एक्प्लोजिव, सुसाइड वेस्ट समेत अन्य सामान मिले हैं।