इंदौर। Lit-चौक का चौथा सीजन कल से शुरू होने जा रहा है। देश के पहले सोशियो-कल्चरल फेस्टिवल के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। Lit-चौक के सीईओ धरा पाण्डेय ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 20, 21 और 22 दिसंबर को गांधी हॉल में आयोजित किया जाएगा।
Lit-चौक में होंगे ये मुख्य आकर्षण
धरा पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में खेल, पत्रकारिता, सेना, राजनीति और सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां हिस्सा लेंगी। इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अभिनेता सौरभ शुक्ला, विनय पाठक, गीतकार स्वानंद किरकिरे, आध्यात्मिक गुरु इंद्रेश उपाध्याय, ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत, वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी, लेखक यतींद्र मिश्र, भारत की पहली महिला पैरा ओलंपिक पदक विजेता डॉ. दीपा मलिक, कॉमेडियन रवि गुप्ता और आदित्य कुलश्रेष्ठ सहित 50 से अधिक जाने-माने नाम इस मंच पर जनता के साथ बातचीत करेंगे।
जनता के लिए खास आकर्षण
यहां सिर्फ मशहूर हस्तियों के लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए भी एक मंच उपलब्ध होगा। ‘परफॉर्मर्स-चौक’ वह मंच होगा जहां लोग अपनी कला और प्रतिभा पूरे शहर के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे। यहां प्रतिभागी नृत्य, संगीत, नाटक, कविता और कहानी सुनाने का प्रदर्शन एकल या समूह में करेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा, सर्द शामों में इंदौरी जायका और किताबों की संगति का भी आनंद लिया जा सकेगा। किताबों और फूड स्टॉल्स के साथ-साथ कई आर्ट स्टॉल्स पर बेहतरीन कलाकृतियां भी प्रदर्शित की जाएंगी। ‘Lit-चौक’ के वॉलिंटियर्स द्वारा सजाया गया मंच अब देशभर की जनता के इंतजार में है।
इन दिग्गजों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शान
Lit-चौक की टीम में 500 वॉलिंटियर्स और कई पेशेवर शामिल हैं। इस कार्यक्रम के लिए लगभग 2500 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 500 वॉलिंटियर्स को चुना गया। Lit-चौक के माध्यम से इंदौर की बौद्धिक पहचान को उजागर करने की कोशिश की जा रही है। यह शहर केवल खानपान तक सीमित नहीं है, बल्कि साहित्य, खेल, पत्रकारिता और सिनेमा में भी अपनी पहचान रखता है। इंदौर को एक बौद्धिक मंच देने के उद्देश्य से Lit-चौक की शुरुआत हुई है। इसके पिछले तीन सीज़नों में पंकज त्रिपाठी, कुमार विश्वास, सौरभ द्विवेदी, फैजल मलिक, मनोज पाहवा, रवि किशन, मनोज तिवारी, संजय मिश्रा, सोनाली बेंद्रे, मानव कौल जैसे कई प्रसिद्ध दिग्गजों ने भाग लिया है।