सीरियल ब्लास्ट की फ़िराक में थे चार आतंकी, 14 दिन की पुलिस रिमांड में होगी कार्रवाई

Share on:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए छह में से चार कथित आतंकियों को रात में कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद सुनवाई करते हुए चारों आरोपियों को 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, आज यानी बुधवार को दिल्ली पुलिस की टीम दो अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इनमें से दो आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार कर लिया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को किसी ने जानकारी दी थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ग्रुप के कुछ आंतकी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में ब्लास्ट करना चाहते हैं और और इनका निशाना भीड़-भाड़ वाली जगहें हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हो गई और दिल्ली से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चार अन्य को उत्तर प्रदेश और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आतंकियों के पास से विसफोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं. डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया, ”दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार आतंकियों में से दो ने पाकिस्तान से ट्रेनिंग ले चुका है.”