मध्यप्रदेश के विदिशा से आज दिन को झकझोर कर देने वाली आज एक खबर सामने आ रही है। जी हाँ, आपको बता दे कि विदिशा के बंटी नगर क्षेत्र में रहने वाले पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा ने आज शाम को पत्नी समेत दो बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक संजीव अपने बच्चों की लाइलाज बीमारी से परेशान थे। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बीमारी का जिक्र करते हुए खुदकुशी करने की बात लिखी है।
Also Read : Budget 2023 : वित्त मंत्री ने बांटा हलवा, जानें आखिर बजट से पहले क्यों होती है ‘हलवा सेरेमनी’
एक परिवार के इन 04 लोगों ने खाया जहर..
1) संजीव मिश्र पुत्र काशीराम मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी बन्टीनागर।
2) नीलम मिश्रा पत्नी संजीव मिश्रा।
3)अनमोल मिश्रा उम्र 13 वर्ष।
4) सार्थक मिश्रा उम्र 07 वर्ष।
रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीव मिश्रा पूर्व पार्षद रहा है, वर्तमान में पीतलमिल के पास जनता भोजनालय नाम का भोजनालय चलाता रहा है। प्राथमिक जांच में स्पॉट पर सुसाइड नोट मिला है, जिसके अनुसार संजीव के पुत्र को मस्क्युलर डिस्ट्रोफी नाम की जेनेटिक बीमारी रही।
Also Read : इंदौर कांग्रेस नेताओं को जारी हुआ नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब, जानिए पूरा मामला
जिससे परिवार 05 वर्षो से परेशान था। प्रथम दृष्टया इस परेशानी के चलते परिवार ने जहर खा लिया। पुलिस को मिली सूचना पर तत्काल जिला अस्पताल लाने के बाद उन सभी चारों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।