Election: टिकिट नहीं मिलने से नाराज टीकमगढ़ के पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने भाजपा से दिया इस्तीफा

bhawna_ghamasan
Published on:

Election: मध्य प्रदेश में बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी होने के बाद नेताओं में बगावत देखने को मिल रही है। टिकट के दावेदारी कर रहे कई नेताओं को सूची जारी होने के बाद बड़ा झटका लगा है। कई नेताओं को लगा था कि उनका नाम सूची में आएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

वैसे जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं वैसे-वैसे बीजेपी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। अब टीकमगढ़ विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

श्रीवास्तव टिकट वितरण से नाराज हो गए हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सर्वे कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है। जिसके चलते हुए मैं व्यथित हूं। इसलिए पार्टी के सभी दायित्व से मुक्त होकर अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है।