आखिरकार पाकिस्तान ने माना, 300 आंतकी को बालाकोट एयर स्ट्राइक में किया था ढेर

Ayushi
Published on:

26 फरवरी, 2019 को भारत की तरफ से एयर स्ट्राइक में करीब भारतीय सेना ने बालाकोट में 300 आतंकवादियों को मार गिराया था। इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सेना की इस कार्रवाई से इनकार करता रहा है। लेकिन बीते कुछ दिनों पूर्व पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट आगा हिलाली ने एक न्यूज टीवी शो में भारत द्वारा किये गए इस हमले को स्वीकार कर लिया गया है। पूर्व में यह डिप्लोमैट टीवी डिबेट में पाकिस्तान के सेना का पक्ष ले रहा लेकिन उसका इस एयर स्ट्राइक का काबुल करना पाकिस्तान के दावे से विपरीत है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की गई है। पुलवामा के हमले में भारत ने सीआरपीएफ के 40 जवानो को खोया था। और इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगटन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने निंदा की थी।

300 के मारे जाने की खबर थी
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व डिप्लोमैट आगा हिलाली ने एक न्यूज टीवी शो में कहा, “भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके एक युद्ध का कार्य किया, जिसमें कम से कम 300 लोग मारे जाने की सूचना थी। हमारा लक्ष्य उनसे अलग था। हमने उनके हाई कमांड को निशाना बनाया। यह हमारा वैध लक्ष्य था क्योंकि वे सेना के आदमी हैं। हमने स्वीकार किया था कि स्ट्राइक में कोई भी हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे, हम केवल उसका जवाब देंगे “