पूर्व सांसद ने जमा कराया कचरा प्रबंधन शुल्क, कहा- सबके सहयोग से ही इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा

Share on:

दिनांक 19 दिसम्बर 2020

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत स्वच्छता अभियान व शहर विकास में सहयोग करने तथा इंदौर को देश में पांचवी बार स्वच्छता में नंबर वन शहर बनाने के क्रम में शहर के जागरूक नागरिको, प्रतिष्ठित नागरिको व जनप्रतिनिधियो द्वारा अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य करो की राशि जमा की जा रही है। आज इसी क्रम में पूर्व सांसद व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन द्वारा अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि झोन 10 सहायक राजस्व अधिकारी श्री संजय पंवार को जमा कराई गई।

इस अवसर पर पूर्व सांसद व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन द्वारा शहरवासियो से अपील की है कि इंदौर ने शहर के जागरूक नागरिको के सहयोग से ही स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम बार से लेकर चैथी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है, और इंदौर के नागरिको के सहयोग से ही हम स्वच्छता का पंच भी लगाएगे। आप सभी शहरवासी शहर के स्वच्छता अभियान में सहयोग करे एवं स्वच्छता में सिरमौर रहने के लिये नगर निगम के कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य करो का भुगतान कर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाने में सहयोग करे।

झोन 10 सहायक राजस्व अधिकारी संजय पंवार ने पूर्व सांसद व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन द्वारा अपने आवास का कचरा प्रबंधन शुल्क जमा कराये जाने पर पूर्व सांसद महाजन को मैने जमा किया स्वच्छता का शुल्क का बेच लगाकर उनका अभिनंदन भी किया गया।  इस अवसर पर झोन 10 के सहायक राजस्व अधिकारी संजय पंवार, प्रशांत राव उपस्थित थे।