पूर्व सांसद और आयुक्त ने किया कला संकुल का अवलोकन, कई विषयों पर हुई चर्चा

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 02 जनवरी 2021। पूर्व लोकसभा अध्यक्षा व सांसद सुमित्रा महाजन व स्मार्ट सिटी कार्यपालन निर्देशक तथा आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत कला संकुल भवन तथा गांधी हाॅल जीर्णोद्धार कार्यो का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ अदिति गर्ग, पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, पूर्व एमआईसी सदस्य सुधीर देडगे, कंसलटेंट विजय मराठे, अधीक्षण यंत्री डीआर लोघी, साहित्य जगत के श्रीराम जोक, सत्यनारायण व्यास व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्षा व सांसद सुमित्रा महाजन द्वारा सर्वप्रथम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माणधीन कला संकुल भवन का अवलोकन किया गया। पूर्व सांसद महाजन द्वारा निर्माणधीन कला संकुल के निरीक्षण के दौरान वर्तमान में कितना कार्य हुआ है और कितना कार्य शेष रहा है के संबंध में सबंधित अधिकारियो से जानकारी ली गई। पूर्व सांसद महाजन द्वारा कला संकुल कि परिकल्पना के अनुसार ही किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए, किस ऑडिटोरियम में कौन सी एक्टिविटी कि जावेगी के संबंध में भी अधिकारियो से चर्चा की गई। इसके पश्चात पूर्व सांसद महाजन द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गांधी हाॅल में किये गये जीर्णोद्धार कार्यो का भी अवलोकन किया गया। गांधी हाॅल जीर्णोद्धार कार्यो को देखकर पूर्व सांसद महाजन द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई।

*प्रोजेक्ट का बोर्ड लगाएं -आयुक्त

स्मार्ट सिटी कार्यपालन निर्देशक तथा आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि रूपये 22 करोड की लागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कला संकुल भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें फोटो गैलरी, 2 ऑडिटोरियम हाॅल, 5 प्रेक्टीसिंग हाॅल, पार्किंग व अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही आयुक्त पाल ने कहा कि कला संकुल कि परिकल्पना निर्मा समस्त निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के साथ ही दिये गये निर्देशानुसार कार्य पूर्ण करने के भी सबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। आयुक्त पाल द्वारा अधीक्षण यंत्री लोधी को निर्देश दिए गए कि कला संकुल पर  डिटेल प्रोजेक्ट का बोर्ड निर्माण स्थल पर  लगाएं जिससे  बोर्ड  देखने पर ही योजना की जानकारी हो सके।इसके साथ ही आयुक्त पाल ने कहा कि गांधी हाॅल जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, गांधी हाॅल परिसर में अंडर केबलिंग व लेवलिंग का कार्य भी जल्द पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही गांधी हाॅल के प्रवेश मार्ग व गेट के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।.