पूर्व विधायक नेमा ने पिपलिया हाना तालाब में सफाई की

Mohit
Published on:

पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा मैं आज पिपलियाहाना तालाब पर सफाई अभियान और वर्धमान नगर में वृक्षारोपण किया।भाजपा द्वारा डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से मुखर्जी जन्म दिवस 6 जुलाई तक संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न कार्यों के माध्यम से संगठनात्मक एवं सेवा के कार्य किए जा रहे हैं उसी कड़ी में आज जल स्रोतों का सौरक्षण और सफाई पूरे प्रदेश में की जा रही है विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में विधायक महेंद्र हार्डिया के साथ पिपलियाहाना तालाब पर साफ-सफाई कर जनता को यह संदेश दिया की जल स्रोत का संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कार्यक्रम में पार्षद दिलीप शर्मा प्रणव मंडल सहित महिला मोर्चा की बहनें और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में वर्धमान नगर में क्षेत्रीय रहवासियों माताओं बहनों और कार्यकर्ताओं के साथ पीपल नीम आम और इमली जैसे दीर्घ जीवी वृक्षों का पौधारोपण किया कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हेमंत महामंत्री अंशुल भाजपा महिला नेत्री श्रीमती शांता भागवत रहवासी संघ के अध्यक्ष मानव पटवा सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे