पूर्व विधायक गोपी कृष्ण ने आज यानी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भेजकर मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में यह मांग की है कि 1 मई से होने वाले टीकाकरण के संबंध में आपने फ्री टीकाकरण की जो घोषणा की थी. उस घोषणा के विपरीत राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला ने सार्वजनिक रूप से काम कर टीकाकरण को बढ़ावा देने वाले समाज और संगठनों के लिए 24 अप्रैल को लिखे परिपत्र में निर्देश दिए हैं कि यह संस्थाएं टीकाकरण करना चाहती है.
latterpad 2018 GOPIKIRANJI NEMA
तो उन्हें टीका क्रय करना पड़ेगा जो आपकी फ्री टीकाकरण की घोषणा के विपरीत है. विधायक ने सीएम शिवराज सिंह से मांग करते हुए कहा है कि वे अपनी घोषणा अनुरूप टीकाकरण अधिकारी के इस परिपत्र को निरस्त करने की घोषणा करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधायक ने यह पत्र मेल के ज़रिए सीएम तक भेजा है.