पूर्व विधायक नेमा की CM शिवराज से मांग, वैक्सीनेशन में लाएं तेजी

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा ने आज जिलाधीश कार्यालय पर जिलाधीश महोदय के कक्ष में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी से भेंट के दौरान चर्चा की माननीय मुख्यमंत्री जी इंदौर मैं कोरोना की स्थिति पर अधिक चिंता व्यक्त कर रहे थे तो श्री नेमा ने कहा की आपकी चिंता ठीक है पर इस चिंता से मुक्त होने का एकमात्र रास्ता शत प्रतिशत वैक्सीनेशन है।

हम जितनी ज्यादा ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवा देंगे उतना ही हम इस बीमारी पर नियंत्रण करते जाएंगे। इसलिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सहज और आमजन तक उपलब्ध हो यह योजना बनाई जानी चाहिए।माननीय मुख्यमंत्री जी प्रतिउत्तर में श्री नेमा को बताया की मैं पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए प्रयासरत हूं वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा हमें कैसे प्राप्त हो इसमें मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं इसी संदर्भ में आज सुबह मेरी माननीय प्रधानमंत्री जी से भी विस्तृत चर्चा हुई है और उन्होंने सकारात्मक जवाब भी मुझे दिया है।

जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध होगी उसी अनुसार योजना बनाकर प्रदेश की जनता को वैक्सीनेशन किया जाएगा। लेकिन जब तक पर्याप्त वैक्सीन नहीं आए तब तक हम सबको मिलकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना और करवाना है यही आज समय की मांग है।