भोपाल : पूर्व मंत्री दीपक जोशी और सुरेंद्र पटवा इन दिनों फेसबुक पर एक्टिव नजर आ रहे है. इतना ही नहीं दोनों ने जय वीरू की तरह दोस्ती निभाने की बात कही. गौरतलब हो कि विगत दिनों शिव और कैलाश की जोड़ी ने भी विधानसभा में यही गाना गाया था. बता दे कि पिछले दिनों अजय विश्नोई के बंगले पर भी दोनों जुटे थे. दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र हैं और सुरेंद्र पटवा पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं दोनों पूर्व की सरकार में मंत्री रहे हैं.
— Advertisement —