पूर्व मंत्री सज्जन सिंह की तोमर को नसीहत, कहा- बुआ का करे सम्मान

Mohit
Published on:
sajjan verma

धार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज धार पहुंचे जहां मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप सिंह बुंदेला के घर उनकी माताजी को श्रद्धाजंलि अर्पित की। यहां पर मीडिया से चर्चा करते हुए आपने नेमावर हत्याकांड पर प्रदेश सरकार को जमकर आडे हाथो लेते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने इस मामले को दबाने के लिए और अपराधियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक जुलूस निकाला था कि इस मामले की जांच बंद कर दी जाए। आपने सीबीआई जांच की मांग की और पीड़ित परिवार के सदस्यों को एक करोड का मुआवजा और किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाने की बात भी कही। वहीं आपने प्रद्युम्न सिंह तोमर को आडे हाथो लेने वाली खेल मंत्री यशोधरा सिंधिया का समर्थन करते हुए नसीहत दी कि बुआ का भी सम्मान करे। आपने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि सिंधिया के भाजपा में जाने से भाजपा की नाक में दम है और यह बंदर उछल कूद कर रहे है।

पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा की “5 लोगों की हत्या हो जाती नाबालिक बच्चों के साथ बलात्कार होता है 10 फीट गहरे गड्ढे में प्लानिंग के साथ उनको गाड़ दिया जाता है और बीजेपी के वो लोग जो विष्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए हैं उनके सारे नाम आ गए है मेरे पास। वह लोग प्रषासन पर दबाव बनाते हैं कि आप इस केस की जांच बंद कर दिजिए इस केस में कुछ नहीं है। उन लोगों के नाम भी हमने प्रशासन को कहा इन लोगों की जांच करना चाहिए ये वो लोग है जो अपराधियों को प्रोत्साहित करते है, इसलिए इनके नाम भी शामिल किए जाए कि क्यों जांच बंद करना चाहते है। सीबीआई जांच की मांग की हमने, हमने कहा एक करोड रूपए उस परिवार को दिजिए। एक को शासकीय नौकरी दीजिए। अभी 6 तारीख को फिर कमलनाथ जी ने तीन लोगों की एक कमेटी बनाई है जिसमें मैं हू, विक्रांत भूरिया है और देवास जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल है। 6 तारीख को जाकर पूरी रिपोर्ट कमलनाथ जी को सौंपेगे।”

वही उन्होंने  भाजपा के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सिंधिया की बहन यशोधरा के बीच हुए विवाद पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की यशोधरा जी और प्रद्युम्न तोमर, प्रद्युम्न तोमर को सोचना चाहिए श्री वर्मा ने कहा की “जिस खानदान से जिस परिवार से वह सिंधिया परिवार से जुड़ा है अरे भैया बुआ की भी इज्जत करो वह सीनियर लीडर है बुआ का कहां हुआ शब्द ब्रह्म वाक्य मानना चाहिए और कोई बड़ा जब नसीहत देता है तो अपने भले के लिए देता है लेकिन प्रद्युम्न तोमर उन्होंने सही कहा कि प्रद्युम्न तोमर तो तार पर चढ जाता है इससे बिजली की व्यवस्था प्रदेश में सुधरेगी नहीं। धरातल पर काम करो इतने बिजली के बिल क्यों आ रहे है। ये तो प्रदेश का बच्चा बच्चा बोल रहा है कि कमलनाथ जी थे तब 100 यूनिट बिजली मिलती थी। आज 4-4 हजार के बिल आ रहे है। यशोधरा जी ने सही नसीहत दी पर प्रद्युम्न तोमर से तो नाली साफ करवा लो। बिजली के तार चढा लो ताकि लाइमलाईट में बने रहे। ये आपस में लड़ाई हो रह है जैसे सिंधिया गए बीजेपी में की बीजेपी की नाक में दम हो गया ये सब बंदर उछल कूद कर रहे है।”