डॉक्टर पर भड़कीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, बोली- घर आकर मारूंगी जूते, जानिए क्यों कहीं ये बात

Pinal Patidar
Published on:

मप्र में विधानसभा चुनाव आते ही राजनीतिक गलियारों में काफी उठापटक देखने को मिल रही है। दरअसल, व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर और इंदौर के डॉ. आनंद राय की एक पोस्ट से बुधवार को बवाल हो गया। आनंद ने फेसबुक अकाउंट से 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी।

इस पोस्ट को देखते ही रंजना मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर से पूर्व भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रंजना बघेल को गुस्सा आ गया और गुस्से में वीडियो जारी कर कहा है कि आनंद राय को घर आकर जूते मारूंगी। साथ ही वह रात ही में आनंद राय के इंदौर स्थित घर पर पहुंच गई थीं। जब वह वहां पहुंची थी उस वक्त उनके घर में आनंद की पत्नी मौजूद थीं। लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला था। आनंद राय की पत्नी ने कहा कि वह घर पर नहीं हैं। आप बाद में आइए। इस पर रंजना बघेल ने कहा कि आप गेट खोलिए मुझे नम्रता से बात करनी है। मैंने अभी आपके पति आनंद राय को पीछे की ओर भागते हुए देखा है।

रंजना बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले आनंद गलत और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आदिवासी समाज की संस्कृति को तोडऩे का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की मजबूत कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए मुझे 30 साल हो गए हैं। मुझे झूठ बोलना व भ्रामक प्रचार करना नहीं आता है। 2013 से 15 तक आपने आदिवासी युवाओं में भ्रामक प्रचार करके उनकी लाइफ खराब की है। आपने रंजना बघेल ने कहा आप इस भ्रामक प्रचार को रोकिए मैं एक आदिवासी महिला नेता हूं, आपने अपने फेसबुक अकाउंट से जो टिप्पणी की है उसे डिलीट करें।

Also Read – अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दोनों पायलट शहीद

हालांकि रंजना बघेल के तेवर के बाद डॉक्टर आनंद राय ने माफी मांगी ली है। व्यापमं घोटाले में व्हिसलब्लोअर डॉ आनंद राय ने फेसबुक पर लिखा- अगर मेरे किसी कृत्य से रंजना बघेल को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।