MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. बता दे कि इन दिनों एमपी के पूर्व मंत्री कमल पटेल सवालों के घेरे में आ गए है. दरअसल, यह मामला हरदा का है. जहां लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री कमल पटेल को अपने पोते को साथ ले जाने का साथ वोट डालते हुए देखा गया. कैमरे में कैद की गई इस फोटो को किसी और ने नहीं बल्कि खुद कमल पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके बावजूद चुनाव आयोग ने कोई आपत्ति नहीं जताई, ऐसे ही कई सवालों में कमल पटेल घिर चुके हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह पूरा मामला एमपी के हरदा जिले का है. जहां पूर्व मंत्री कमल पटेल अपनी पत्नी के साथ सरकारी पॉलिटेक्निक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे इस दौरान उन्हें अपने पोते को भी अंदर ले जाते हुए देखा गया. जैसा कि आप सभी जानते है कि मतदान करते समय सिर्फ एक व्यक्ति को ही अंदर जाने की अनुमति होती है साथ में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाता है. जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर आई, चारो ओर हड़कंप मच गया. वायरल हो रही इस फोटो में आप साफ़ देख सकते है कि कमल पटेल के पैरों के साथ साथ उनके पोते के भी पैर EVM की टेबल के निचे से साफ़ दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि 7 मई को भोपाल में ही हुए मतदान के दौरान बीजेपी के एक जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे से वोटिंग करवाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिस पर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. उसके बाद एक्शन लेते हुए जिला पंचायत सदस्य पर ना केवल FIR दर्ज की गई बल्कि पूरे पोलिंग सदस्यों को सस्पेंड भी किया गया था.
ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर चुनाव आयोग कमल पटेल के इस मामले को लेकर चुप्पी क्यों साधे हुए है? इस मामले में भी चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए जांच करवानी चाहिए. क्या यह नियम पूर्व मंत्री कमल पटेल पर लागू नहीं होते है? जो वो अपने पोते को EVM तक ले गए और मतदान कर वापस लौट भी आये.