यूपी में सियासी हलचल के साथ दल बदल का भी सिलसिला जारी

Share on:

लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव(UP elections 2022) के चलते जहां सियासत गर्म है वहीं दल बदलने का भी सिलसिला जारी है। इसी श्रृंखला में अब पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला(Former Minister Sharda Pratap Shukla) ने भी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है। शुक्ला का कहना है कि बीजेपी ही उनके लिए सर्वश्रेष्ठ पार्टी है एवं उन्हें यहां काम करने का मौका अवश्य ही मिलेगा।

बता दें कि यूपी चुनाव के ऐन वक्त कई राजनेता या तो अपना पूर्व का दल बदल चुके है या फिर उनकी घर वापसी भी हो रही है। चुनाव के वक्त दल बदल का सिलसिला ओर अधिक बढ़ने की भी संभावना से राजनीति के जानकार इनकार नहीं कर रहे है। हालांकि यह बात अलग है कि दल बदलने या फिर घर वापसी से किस दल को किस तरह का फायदा होगा, यह अभी समय के गर्त में ही है। बावजूद इसके दल बदलने का क्रम आगे जारी रहने वाला है।

must read: Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस आला कमान ने सिद्धू को किया ठंडा, ये होंगे सीएम कैंडिडेट

शिवपाल के खास रहे है शुक्ला

बता दें कि जिन शारदा प्रताप शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया है वे शिवपाल सिंह के खास करीबी माने जाते है। शिवपाल सिंह, यूपी की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री थे।

जनसंपर्क के दौरान ऐलान

must read: पोल खोल: खुले मंचों से राशन खोरों को सस्पेंड करने वाले शिवराज, अपना रहे दोहरी निति? कांग्रेस ने दिए बड़े सबूत, जरूर पढ़े

शुक्ला ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान उस वक्त किया जब वे भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे थे। बता दें कि शुक्ला ने कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल होने के संकेत दे दिए थे। इधर उन्नाव के एक ओर नेता सतीश शुक्ला ने भी भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि सतीश शुक्ला उन्नाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष है। इन सभी नेताओं को हाल ही में यूपी  भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सदस्यता दिलाई।