MP Election 2023: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा तमाम तैयारियां कर ली गई है।
बता दें कि, राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा जनता के बीच में जाकर वोट मांगे जा रहे हैं कई वादे किए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश में जब से विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है।
इसके बाद से ही कई नेता अपनी पार्टी को छोड़कर विपक्ष में शामिल हो चुके हैं। इतना ही नहीं कई नेता तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने पार्टी से टिकट न मिलने के बाद बगावत करली और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच खबर आ रहा है कि, पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता दिलवाई। पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश सरकार में 2 बार मंत्री, 3 बार रहे विधायक रहे हैं। इतना ही नहीं वे आम आदमी पार्टी में थे। चुनाव से पहले नेताओं में पार्टी बदलने का सिलसिला देखने को मिल रहा है।