महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Ayushi
Published on:
Devendra fadnavis

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें इस समय आइसोलेशन किया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से लोगों को दी।

उन्होंने ने ट्वीट पर पोस्ट शेयर कर लिखा लॉकडाउन के दौरान में मैंने हर दिन काम किया। लेकिन, अब भगवान चाहते हैं कि कुछ दिनों का ब्रेक लूं। मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं और आइसोलेशन में हूं। डॉक्टरों के निर्देश पर मैं सभी दवाएं और इलाज ले रहा हूं।

साथ ही वह कुछ दिनों से दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना का टेस्ट करवाने को कहा है। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यह सलाह है कि वे भी कोरोना की जांच करा लें।