उज्जैन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस का झंडा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी से टकराया

bhawna_ghamasan
Published on:

उज्जैन के महिदपुर पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि कमलनाथ के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी दौरान कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी से कांग्रेस का एक झंडा टकरा गया। जी हां, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।

आपको बता दें इस बार विधानसभा चुनाव आने के पहले ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश साफ साफ दिखाई दे रहा है लेकिन सोमवार सुबह इस दोष के कारण पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई जब बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं के झंडे लेकर हेलीपैड तक पहुंच गए स्थिति कुछ यूं थी कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हेलीकॉप्टर नीचे उतर आओ तो एक झंडा तो उनके हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी से ही जा टकराया।

आपको बता दें, कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ महिदपुर में चुनावी शंखनाद करने के साथ ही आम सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां इस बार विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जताने के लिए सभी उम्मीदवारों के समर्थक भी बड़ी संख्या में अपने हाथों में नेताओं के झंडे लेकर वहां मौजूद थे। आमसभा पर तो नेताओं के समर्थक हाथों में झंडे लेकर नजर आ ही रहे थे लेकिन इसे बड़ी चूक बताया जा रहा है की हेलीपैड पर भी यह समर्थक हाथों में झंडे लेकर पहुंच गए। जिसे एक सीमित दायरे तक रोकना पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने भी जरूरी नहीं समझा। यही कारण था कि जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से उतरे उसी समय हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी एक झंडे से जा टकराई। बाद में इन समर्थकों को यहां से हटाया गया। लेकिन यह लापरवाही पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भारी भी पड़ सकती थी हालांकि ऐसी कोई घटना नहीं घटी जिसे नुकसान हो।