घर में हादसे का शिकार हुई पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, सिर में आए टांके

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अपने घर में सुमित्रा महाजन हादसे का शिकार हो गई और पैर फिसलने की चलते उनके सिर में चोट आई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है उनके सिर में चार टांके लगाए गए हैं। फिलहाल ताई पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

लेकिन उन्हें आराम करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला शनिवार का है जब वे अमेरिका से लौटी थी और रोजाना की तरह सुबह सूर्य भगवान को जल चढ़ाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान उनका पैर रस्सी में फस गया। जिसकी वजह से ताई का बैलेंस बिगड़ गया और ताई हादसे का शिकार हो गई इस हादसे में उनके सिर में चोट आई।

इस पूरे हादसे के बारे में उनके बेटे ने बताया कि जैसे ही उन्हें गिरने की आवाज आई वह दौड़कर आए उन्होंने देखा कि उनके सर से खून निकल रहा था। जिसके बाद फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चार टांके लगाए गए हैं बताया जा रहा है कि आज सीटी स्कैन भी करवाया गया है। ताई के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह सात बार सांसद रह चुकी है और लोकसभा अध्यक्ष भी रह चुकी है।