आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और सांसद शंकर लालवानी ने किया लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर उज्जैन देवास मार्ग के दोहरीकरण की लागत 670 करोड रुपए से अधिक है वहीं करीब 15 करोड़ रु की लागत से लक्ष्मीबाई नगर का रेलवे स्टेशन बन रहा है एवं 2 करोड रुपए की लागत से प्लेटफार्म तथा अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हुए शहरों में से एक है और आने वाले 25 सालों की आवश्यकता को देखते हुए रेल इन्फ्राट्रक्चर का विकास अत्यंत आवश्यक है।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा की रेलवे इंदौर मेन रेलवे स्टेशन, पार्क रोड रेलवे स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विकास कर रहा है और आने वाले कुछ सालों में इंदौर के पास वर्ल्ड क्लास स्टेशन होंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी ने की। इस अवसर पर आईडीए के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।